नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस बेहद जरुरी टॉपिक जिसका नाम है Guest Post Kya Hai? जी हाँ यह सवाल मेरे सामने कई बार आता है और लोग अक्सर ये पूछते है की गेस्ट पोस्ट क्या है ? क्या गेस्ट पोस्ट करने से हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को कोई फायदा मिलेगा? तो आज का यह पोस्ट उन्ही सब सवालों के जवाब देने के लिए बना है।

Table of Contents
गेस्ट पोस्टिंग क्या है? Guest Post Kya Hai?
गेस्ट पोस्टिंग किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग पर लेख लिखने और प्रकाशित करने की प्रक्रिया है। यह लेख आमतौर पर एक अतिथि लेखक (guest author) या ब्लॉगर द्वारा लिखा जाता है, जो अपने क्षेत्र का विशेषज्ञ होता है। guest author एक लेख लिखता है जो मेजबान वेबसाइट की Niche या उद्योग से संबंधित होता है, और बदले में, मेजबान वेबसाइट guest author की वेबसाइट को एक बैकलिंक प्रदान करती है।
गेस्ट पोस्टिंग, गेस्ट राइटर और होस्ट वेबसाइट दोनों के लिए फायदेमंद है। guest author को नए ऑडियंस मिल जाती है, और मेजबान वेबसाइट को अपने पाठकों के लिए ताजा सामग्री और guest author की वेबसाइट के लिए एक बैकलिंक मिलता है।
गेस्ट पोस्टिंग कैसे काम करती है? How does guest posting work?
गेस्ट पोस्टिंग एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसमें कुछ स्टेप्स करने करने से आपको बैकलिंग मिल जायेगा। सबसे पहले, आपको एक ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग की तलाश करनी होगी जो आपकी Niche या उद्योग के लिए मैच होती हो। इसे आप Google पर आसानी से सर्च कर सकते हैं की आपको किस niche के लिए गेस्ट पोस्ट वेबसाइट तलाश करनी है।
एक बार जब आपको सही वेबसाइट मिल जाती है तो आपको वेबसाइट owner या फिर editor को ईमेल या फिर दिए गए कांटेक्ट पर संपर्क करना चाहिए। जिसमे आपको बताना होगा की आप किस विषय में उनकी वेबसाइट पर Guest Post लिखना चाहते हैं ? साथ ही आपको यह भी बताना होता है की जो आर्टिकल आप उसकी साइट पर पोस्ट करना चाहते हैं वह किस प्रकार से उसकी ऑडियंस के लिए हेल्पफुल होगी।
यदि वेबसाइट के मालिक या संपादक को आपके द्वारा दिया गया proposal अच्छा लगता है वह आपको पोस्ट लिखने की मंजूरी दे देगा। और फिर आप अपनी Guest Post लिखना शुरू कर देते हो। इसके बाद आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट को वेबसाइट मालिक या संपादक देखते है की आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट सही है और उसमे किसी गलत तरह की बात न लिखी गयी हो, साथ ही आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल 100% Original होना चाहिए कही से Copy किया गया Contect मान्य नहीं होता है।
अब जब आपकी द्वारा लिखी गयी पोस्ट स्वीकार कर ली जाती है तो मेजबान वेबसाइट पर आपकी पोस्ट आपकी वेबसाइट के लिंक के साथ Publish कर दी जाती है।
गेस्ट पोस्टिंग के फायदे – Benefits of guest posting
गेस्ट पोस्ट और मेजबान वेबसाइट दोनों के लिए कई प्रकार के लाभ प्रदान करती है। गेस्ट पोस्टिंग के कुछ प्रमुख लाभों में शामिल हैं:
Increased Traffic: मेजबान वेबसाइट आपके कॉन्टेंट को अपनी पोस्ट पर आने वाली ऑडियंस को दिखाती है इसके द्वारा आपको भी उसका लाभ मिलता है जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है।
Backlinks: गेस्ट पोस्ट आपकी वेबसाइट पर हाई क्वालिटी बैकलिंक प्राप्त करने का मौका देती है, जो आपकी Search Engine Ranking को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।
Brand Building: गेस्ट पोस्टिंग आपके क्षेत्र में एक विशेषज्ञ के रूप में आपकी ऑनलाइन उपस्थिति और प्रतिष्ठा को बढ़ाकर आपके ब्रांड को बनाने में मदद कर सकती है।
Networking: गेस्ट पोस्टिंग की मदद से आपको अपने उद्योग में अन्य ब्लॉगर्स और वेबसाइट owners के साथ संबंध बनाने में मदद कर सकती है।
Increased Social Media Exposure: गेस्ट पोस्टिंग आपके कॉन्टेंट को नए दर्शकों के लिए प्रचारित करके आपके सोशल मीडिया एक्सपोजर को बढ़ाने में मदद कर सकती है।
कैसे एक बेस्ट गेस्ट पोस्ट लिखें – How to Write a Best Guest Post
यदि आप एक शानदार गेस्ट पोस्ट लिखना चाहते हैं जिसे वेबसाइट के Owner और Editor के द्वारा जल्दी स्वीकार कर लिया जाए तो कुछ महत्वपूर्ण Tips को ध्यान में रखना होगा।
Choose a relevant topic: आपकी गेस्ट पोस्ट होस्ट वेबसाइट की Niche या उद्योग के लिए relevant होनी चाहिए, और उनके पाठकों को वैल्यू प्रदान करनी चाहिए।
Research the Website: गेस्ट पोस्ट के लिए अपना विचार पेश करने से पहले, वेबसाइट और उसके दर्शकों पर रिसर्च करें। यह आपकी पिच और पोस्ट को लिखने में मदद करेगा। इससे आप सही ऑडियंस को सही आर्टिकल दे पाएंगे।
Follow the Guidelines: वेबसाइट के मालिक या संपादक द्वारा प्रदान किए गए किसी भी गेस्ट पोस्ट के दिए गए दिशानिर्देशों (Guidelines) का पालन जरूर करें। इसमें Minimum Words, Formatting, Title Length आदि हो सकती है। सभी को पूरा करें जिससे मेजबान साइट आपको मन न कर पाए।
Write a Compelling Title: आपका Title बहुत ही आकर्षित होना चाहिए जिससे की कोई भी उस साइट पर विजिट करने वाला व्यक्ति उसे देख कर उस पर क्लिक जरूर करे। लेकिन ध्यान रहे आपके article के अंदर भी वही होना चाहिए जो आपने टाइटल में लिखा है।
Provide value: आपकी गेस्ट पोस्ट को पढ़ने के बाद रीडर को कुछ वैल्यू जरूर मिलनी चाहिए जिससे वह आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट आये और आपके बाकी पोस्ट भी पढ़े।
गेस्ट पोस्ट साइट्स के लिए यहाँ क्लिक करें
निष्कर्ष – Conclusion
Guest Post Kya Hai के इस पोस्ट में हमने जाना की गेस्ट पोस्टिंग वेबसाइट स्वामियों और ब्लॉगर्स के लिए एक Powerful Tools है जिससे आप अपनी किसी भी नई वेबसाइट या फिर ब्लॉग को जल्द से जल्द Google में रैंक करवा सकते हो।
इसके अलावा गेस्ट पोस्टिंग की मदद से आपकी वेबसाइट पर जल्दी ट्रैफिक भी आना शुरू हो जाता है। अपने लेख को अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर प्रमोट करके, आप गेस्ट पोस्टिंग के लाभों को और बढ़ा सकते हो और सही दर्शकों तक पहुंच सकते हो।
अपनी गेस्ट पोस्ट को हमेंशा इस तरह लिखे जिसे पढ़कर रीडर्स को वैल्यू मिले तभी वह आप से कनेक्ट कर पाएंगे और आपकी वेबसाइट पर आना पसंद करेंगे।
आशा है आपको आज के इस लेख Guest Post Kya Hai अच्छा लगा होगा साथ ही आपको यह भी समझ आया होगा की गेस्ट पोस्ट करना किसी भी नए ब्लॉग के लिए कितना जरुरी है। बाकी अगर आप किसी और टॉपिक पर पोस्ट चाहते है तो हमें mail करके जरूर बताएं हमारा ईमेल ID है : consol.11to11@gmail.com
2 thoughts on “Guest Post Kya Hai | गेस्ट पोस्ट करने के फायदे जिससे आपका ब्लॉग बनेगा राकेट”